Monday 13 December 2010

बचपन का ज़माना होता था

बचपन का ज़माना होता था
खुशियों का खज़ाना होता था


थी चाहत चाँद को पाने की
दिल तितली का दीवाना होता था


ख़बर न थी कुछ सुबह की
न शामों का ठिकाना होता था

थक-हार के आना स्कूल से
फिर खेलने भी जाना होता था

दादी की कहानी होती थी
परियों का फ़साना होता था

बारिश में कागज़ की कश्ती थी
हर मौसम सुहाना होता था

हर खेल में साथी होते थे
हर रिश्ता निभाना होता था

पापा की वो डांटें गलती पर
मम्मी का मनाना होता था

रोने की वज़ह न होती थी
न हंसने का बहाना होता था

जब कोई दोस्त बुलाता था
तब दौड़ के जाना होता था

रोज़ाना खेल के बाहर से
घर से जल्दी आना होता था

अब नहीं रही वो ज़िंदगी जैसा
बचपन का ज़माना होता था!!?!!

2 comments:

ज़मीर said...

बहुत सुन्दर कविता.

Creative Manch said...

बचपन के दिन भी क्या दिन थे!सच!
अच्छी कविता लिखी है.

Related Posts with Thumbnails