Monday 24 October 2011

बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता

बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता

बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता

सब कुछ तो है क्या ढूँढ़ती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता

मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
जाते हैं जिधर सब, मैं उधर क्यों नहीं जाता

वो ख़्वाब जो बरसों से न चेहरा, न बदन है
वो ख़्वाब हवाओं में बिखर क्यों नहीं जाता



निदा फ़ाज़ली

3 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

निदा फाज़ली साहब की खूबसूरत गज़ल

vandana gupta said...

बहुत खूबसूरत गज़ल्।

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर .. दीपावली की शुभकामनाएं !!

Related Posts with Thumbnails