Thursday, 26 May 2011

हमसफ़र

हमसफ़र किसे कहें
जो साथ चले उसे
या
जो साथ दे

जो साथ दे
वो साथ है
इस बात का
कोई भरोसा तो नहीं
लेकिन
जो साथ चले
उसने साथ चलकर
सबूत दिया है
साथ होने का

मगर प्यार को
किसी सबूत की
जरूरत नहीं होती
ये भी तो सच है ना?

फिर जो साथ दे उससे
भरोसे की उम्मीद तो
कर ही सकते हैं!!

2 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत खूब..जरुर कर सकते हैं.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बिल्कुल कर सकते हैं भरोसा ..

Related Posts with Thumbnails