Friday, 21 January 2011

कोई रोता रहा था याद होगा

ग़ज़ल का सिलसिला था याद होगा
वो जो इक ख़्वाब-सा था याद होगा

बहारें-ही-बहारें नाचती थीं
हमारा भी खुदा था याद होगा

समन्दर के किनारे सीपियों से
किसी ने दिल लिखा था याद होगा

लबों पर चुप-सी रहती है हमेशा
कोई वादा हुआ था, याद होगा

तुम्हारे भूलने को याद करके
कोई रोता रहा था याद होगा

बगल में थे हमारे घर तो लेकिन
ग़ज़ब का फ़ासला था याद होगा

हमारा हाल तो सब जानते हैं
हमारा हाल क्या था याद होगा

रचनाकार: तुफ़ैल चतुर्वेदी

No comments:

Related Posts with Thumbnails