Sunday, 19 December 2010

कुछ चुभ रहा है..!



वो "हमें" चाहते हुए भी न जाने
क्यों दूर जाना चाहती थी...
न जाने क्यों अपनी
निगाहों से हटाना चाहती थी...
मिलती थी, बातें भी करती थी पर
अनजानों की तरह...
एक दिन गुमसुम
अकेले रो रही थी...
मैं भी वहीं था...
मैंने पूछा क्या हुआ...
क्यों रो रही हो?
उसने रोती हुई निगाहों से
मेरी ओर देखकर कहा
कुछ नहीं! बस आँखों में कुछ चुभ रहा है..!
Related Posts with Thumbnails