इस किताब में हाल ही की घटनाओं के अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण अन्य घटनाओं व उनके पास्ट बैकग्राउंड के बारे में विस्तार से उल्लेख है। गौरतलब है कि मेरे बड़े भाई ने मंडला जिले के रानी दुर्गावती कॉलेज से एमएससी (रसायन) उत्तीर्ण किया और इसके बाद नई दिल्ली से आईएएस की परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी। अध्ययन के साथ ही वे चंडीगढ़ के एक निजी शिक्षण महाविद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक आईआईटी जैसे स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी दे रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने अपने गृह नगर डिंडौरी में पिता श्री सूरज प्रसाद गौतम के नाम से एक शिक्षण संस्थान की स्थापना भी की है जिसमें अभी विज्ञान व वाणिज्य विषयों की कोचिंग कराई जा रही है। विज्ञान विषय की कोचिंग का जिम्मा कुछ समय तक भैया ने ही उठाया था, उनके नई दिल्ली चले जाने के बाद यह दायित्व मैंने पूरा किया। तीन साल तक मैंने कोचिंग कराई। वर्तमान में भैया के अजीज दोस्त संतोष बर्मन यह कार्य कर रहे हैं।
अपनी लगन, मेहनत और त्याग का परिचय देते हुए रामनारायण गौतम ने किताब लिखने का धैर्यपूर्ण कार्य अपने अध्ययन अवधि में ही कर दिखाया। इस किताब को उन्होंने पिता श्री सूरज प्रसाद गौतम, माता श्रीमती चैनवती देवी और बड़े भाई श्री रामचंद्र गौतम को दिया। इसके अलावा किताब प्रकाशन में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सहयोग के लिए उन्होंने अपने मित्रों संतोष बर्मन, आदित्य भाई, रामकेश्वर और मनीष जी को धन्यवाद दिया।
12 comments:
हाल ही की घटनाओं /मुख्य इवेंट को कवर करती हुई यह किताब ज्ञानवर्धक लग रही है. छात्रों के लिए विशेष उपयोगी होगी.
आप के बड़े भाई साहब को इस पुस्तक के प्रकाशन पर बहुत बहुत बधाई.
शुभकामनायें
वाकई ये बहुत बड़ी बात है...current affairs की इस किताब के लेखन व प्रकाशन हेतु आपके बड़े भाई को हार्दिक शुभकामनाये और बधाई...
किताब के लेखन व प्रकाशन हेतु
आपके बड़े भाई
रामनारायण गौतम जी को
बहुत-बहुत
बधाई और शुभकामनायें.
गौतम जी
मेरी हार्दिक शुभ कामनाये एक प्रति मुझे मिलेगी
यदि यहा न हो तो मैं बुक पब्लिशर से मगा लेता हूं संदर्भ ओर ग्यान के लिये उत्तम ही होगी
उनके बारे में जान के खूब खुशी हो रही है
किताब के लेखन व प्रकाशन हेतु
आपके बड़े भाई
रामनारायण गौतम जी को
बहुत-बहुत
बधाई और शुभकामनायें.
वाकई ये बहुत बड़ी बात है...current affairs की इस किताब के लेखन व प्रकाशन हेतु आपके बड़े भाई को हार्दिक शुभकामनाये और बधाई...
आपके भाईसाहब के बारे मे जानकर बहुत खुशी हुई. किताब प्रकाशित होने की बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
रामराम.
बधाई और शुभकामनायें.
किताब के लेखन व प्रकाशन हेतु आपके बड़े भाई को हार्दिक शुभकामनाये और बधाई...
aur aapko bhi saarthak post ke liye badhai
Bhaisaab ko karodon shubhkaamnaayen aur ujjwal jeevan ke mangalbhav...
Apka
Dontluv
Bhaaisaab Ko Dher Saari badhai...
Post a Comment